पटना : बिहार के गया में नौवीं क्लास के एक छात्र ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पुलिस भी हैरान हो गई। छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा था। स्कूल प्रशासन को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्कूल आई और छात्र को पकड़ लिया, लेकिन जैसे ही उसे थाने ले जाने लगे, छात्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उस छात्र की तलाश कर रही है।
यह मामला शेरघाटी के चेरकी डीह हाई स्कूल का है। पुलिस ने ने बताया कि उन्हें चेरकी डीह हाई स्कूल में नौवीं क्लास के छात्र के पास देसी पिस्तौल मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन स्कूल पहुंची। उन्होंने छात्र को पकड़ लिया लिया था, लेकिन रास्ते में छात्र उन्हें चकमा देकर भाग निकला।
स्कूल के शिक्षक प्रभाकर कुमार ने बताया- जब वे क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा रहे थे, उसी समय गांव के कुछ लड़के शोर मचाते हुए क्लासरूम में घुस आए और बच्चे को उसका बैग लेकर बाहर ले गए। बाद में स्कूल के बाहर बताया गया कि बच्चे के बैग में पिस्तौल रखी हुई थी। ग्रामीणों ने खुद ही पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन किसी तरह छात्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें :-
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…