पटना: बिहार के छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार में आज यानी 27 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटनेट सेवा पर रोक लगा दी है. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल […]
पटना: बिहार के छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार में आज यानी 27 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटनेट सेवा पर रोक लगा दी है. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी का उपचार चल रहा है. वहीं दो गुटों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है. डीएम-एसपी खुद इलाके में मौजूद हैं. वहीं 10 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकला और एक धार्मिक स्थल के निकट गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद देखते ही देखते पत्थरबाजी में बदल गई. आरोप यह है कि जुलूस के साथ चल रही पुलिस इस विवाद को देखकर पीछे हट गई. इसमें दोनों तरफ के लोगों ने पत्थर चलाए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचा दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. वहीं डीएम संतोष कुमार और एसपी डॉ गौरव मंगला भी तुरंत पहुंच गए और दोनों तरफ के लोगों को हटा दिया। इसके बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस को पुलिस की देखरेख में आगे ले जाया गया। फिलहाल भगवान बाजार में शांति है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन