पटना/नई दिल्ली। Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया है। अकाउंट हैक होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि विभाग के 9 पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है। हैकरों द्वारा ये बदमाशी मंगलवार को देर रात की गई है। अकाउंट […]
पटना/नई दिल्ली। Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग का आधिकारिक X अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया है। अकाउंट हैक होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि विभाग के 9 पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है। हैकरों द्वारा ये बदमाशी मंगलवार को देर रात की गई है।
हैकरों ने शिक्षा विभाग के अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी साल 2019 में भी शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया था। ether fi एक तरह का डिजिटल क्रिप्टोकरंसी है जो पियर टू पियर लेन देन, माईनिग तथा अन्य तकनीक का इस्तेमाल करती है।
हालांकि विभाग के तकनीकि विशेषज्ञों ने इसको ठीक कर लिया है। बता दें कि अकाउंट हैक होने के बाद आईटी विभाग की पूरी टीम इसमें जुट गई तथा बुधवार को इसे ठीक कर दिया गया। अब टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि एक्स हैंडल को कहां से हैक किया गया था। उसका आईपी एड्रेस निकाला जा रहा है।
Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में जिंदा जले छह लोग
दिल्ली में आज CUET-UG की परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम