Advertisement

Bihar News: कुख्यात बदमाश जटहा सिंह की पटना में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना जिले के कुख्यात बदमाश जटहा सिंह की शनिवार देर रात नौबतपुर थाना क्षेत्र चेसी गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी से पुलिस ने एक कार […]

Advertisement
Bihar News: कुख्यात बदमाश जटहा सिंह की पटना में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
  • October 8, 2023 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। पटना जिले के कुख्यात बदमाश जटहा सिंह की शनिवार देर रात नौबतपुर थाना क्षेत्र चेसी गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी से पुलिस ने एक कार भी बरामद किया है। बता दें कि कार के अंदर काफी खून लगा हुआ है। आपको बता दें कि जटहा सिंह के ऊपर पटना जिले के नौबतपुर थाना के अलावा अन्य कई थानों में हत्या, रंगदारी समेत कई आपराधिक केस दर्ज थे। हालांकि जटहा की हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इकट्ठा हुई भारी भीड़

पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। अभी तक परिवार के लोगों ने कुछ नहीं बोला है, लेकिन बीते रात नौबतपुर के चेसी गांव में किसी के जन्मदिन पार्टी के लिए जटहा सिंह को घर से बुलाया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई। जटहा सिंह के शव को उसके गांव शेखपुरा में अपराधी फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। हंगामा को बढ़ते देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक गाड़ी की बरामदगी की है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Advertisement