Bihar: राबड़ी आवास पहुंचकर CM नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात

पटना: लगभग नौ महीने बाद राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सियासी बैठक शुरू हो गई है. अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी […]

Advertisement
Bihar: राबड़ी आवास पहुंचकर CM नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात

Riya Kumari

  • April 28, 2023 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: लगभग नौ महीने बाद राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सियासी बैठक शुरू हो गई है. अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पटना में लालू प्रसाद की पहली राजनीतिक मुलाकात

इसी कड़ी में शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. जहां काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. लालू प्रसाद की पटना पहुंचने के बाद किसी राजनीतिक नेता के साथ ये पहली मुलाकात रही. नीतीश कुमार ने इस मुलाकात पर कहा कि वह लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जानने के लिए आए थे.

फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे

बता दें, लालू प्रसाद यादव आज ही पटना आए हैं. इससे पहले वह सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर पर रह रहे थे. लालू के ट्रांसप्लांट के बाद पटना वापसी का यह पहला मौका है. फिलहाल राजद सुप्रीमों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पटना में वह दो से तीन दिन के लिए रुक सकते हैं. इसके बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे और वहां से रूटीन चेकउप के लिए फिर सिंगापूर जाएंगे. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे. इस दुअरान राबड़ी आवास पर राबड़ी देवी के साथ साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement