Bihar Assembly Session:भारतीय जनता पार्टी ने मानसून सत्र से पहले उपनेता, उपमुख्य सचेतक और सचेतक की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार विधान परिषद के उप नेता डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है.वहीं उपमुख्य सचेतक संजय प्रकाश बने हैं. इसके अलावा बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह को बनाया गया है. साथ ही 6 सचेतक भी नियुक्त किए गए है. सचेतक की लिस्ट में ,कृष्ण कुमार ऋषि, विजय कुमार मंडल,हरीभूषण ठाकुर,संजय सरावगी और वीरेंद्र सिंह आलोक रंजन का नाम शामिल है.
मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू
बता दें बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा. यह सत्र 5 दिनों तक चलने वाला है. मानसून सत्र के दौरान दोनों ही सदनों में पांच-पांच बैठकें होंगी. पांच दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सरकार अनुपूरक बजट के साथ साथ अन्य विधेयक को सदन में पेश किया जाएगा .मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पर 25 जुलाई को विधानसभा में मुहर लगेगी. 26 जुलाई को उच्च सदन में मुहर लगेगी.
हंगामे होने के आसार
बता दें कि लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को विपक्ष पूरी तरह से घेरने के मूड में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से क्राइम को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्षी इस बार सरकार से सभी मुद्दे पर जवाब मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अब देखना ये है कि पांच दिन के इस छोटे से सत्र में सरकार जनता के मुद्दे पर कितना जवाब दे पाएगी या हर बार की तरह ये सेशन भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा.
ये भी पढ़े :यूपी के साथ-साथ राजस्थान में भी पक रही सियासी खिचड़ी, शर्मा जी के हाथ से जाएगी सीएम की कुर्सी?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…