पटना: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल के एसएनसीयू से 15 सितंबर को एक नवजात शिशु को चोरी कर लिया गया. बच्चे चोरी का पता तब हुआ जब सदर अस्पताल के कर्मचारियों का शिफ्ट समाप्त हो रहा था.
पटना: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल के एसएनसीयू से एक नवजात शिशु को चोरी कर लिया गया. बच्चे चोरी का पता तब हुआ जब सदर अस्पताल के कर्मचारियों का शिफ्ट समाप्त हो रहा था. इस दौरान जब एसएनसीयू के कर्मचारी बच्चे का मिलाना करना शुरू किया तो एक बच्चा गायब मिला. अस्पताल में जैसे ही बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. वहीं सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को दी. इसके बाद अधीक्षक तुरंत अस्पताल पहुंचे और अपने कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की.
बताया जा रहा है कि नंदिनी नाम की महिला जिसका ससुराल मुंगेर जिला है, वो शनिवार को देर रात पहले बेगूसराय सदर अस्पताल में एक बेटे को जन्म दी थी. जन्म के बाद बच्चे स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से चिकित्स्कों ने उसे सदर अस्पताल सितथ एसएनसीयू में भर्ती कर दिया. बताया जा रहा है कि रविवार को करीब 2 बजे के आसपास बच्चे को दूध पिलाने के लिए उसकी मां के पास दिया गया. इसके बाद मां ने बच्चे को दूध पिला दी और फिर वापस उसी जगह छोड़ दी. जब शाम में बच्चे की मां फिर दूध पिलाने के लिए पास पहुंची तो नर्स उसके बच्चे को देने में आनकानी करने लगी, जब शिफ्ट चेंज हुई तो फिर नर्स आई और रजिस्टर के हिसाब से बच्चे का मिलना शुरू की तो एक बच्चा गायब था. अस्पताल में जैसे ही बच्चा गायब होने की जानकारी मिली तो परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया.
अस्पताल अधीक्षक को जैसे ही बच्चे गायब होने की खबर मिली तो फोरण अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की और इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी, जिसके बाद सिविल सर्जन भी अस्पताल पहुंच गए. अधीक्षक ने कहा कि रविवार को एक बच्चा चोरी होने का मामला आया है और इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है और अपने स्तर से पुलिस जांच शुरू कर दी है.
नगर थाना के थानाध्यक्ष साहित अंकिता सिंह ,अजित कुमार और मो सज्ज्जाद के तत्परता से महज दो घंटे मे लाखो थाना क्षेत्र भगवानपुर से श्रवन कुमार पिता वासुदेव साह के घर से बच्चे को बरामद कर लिया. नगर थानाश्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चे की चोरी का मामला सामने आया, जिसके बाद महिला गार्ड के निशानदेही पर उसे बरामद लिया गया है. बच्चे को अस्पताल प्रशान सोंप दिया गया. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक अजित कुमार निसंतान है. अजित की पत्नी सीता देवी ने अस्पताल के निजी गार्ड के सहयोग से 60 हज़ार में बच्चा चोरी की बात की डील हुई थी. वहीं इस बच्चे की डील 60 हजार में हुई थी.