पटना: बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथू गांव में सिर्फ एक ईंट के लिए चाचा और भतीजे में बीते सोमवार के दिन ऐसा विवाद हुआ कि चाचा का गला दबाकर भतीजे ने हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम के बाद भतीजा बेरथू गांव छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय […]
पटना: बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथू गांव में सिर्फ एक ईंट के लिए चाचा और भतीजे में बीते सोमवार के दिन ऐसा विवाद हुआ कि चाचा का गला दबाकर भतीजे ने हत्या कर दी. इस हत्या को अंजाम के बाद भतीजा बेरथू गांव छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा करायपरसुराय थाना में इसकी सूचना पुलिस को दी गई फिर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान विजेंद्र मिस्त्री के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार के दिन मृतक विजेंद्र मिस्त्री और भतीजा सुरेंद्र मिस्त्री के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद सुरेंद्र मिस्त्री ने अपने ही चाचा विजेंद्र मिस्त्री का गला दबाकर हत्या कर दी. चाचा और भतीजे के बीच विवाद का कारण यह है कि मृतक विजेंद्र और सुरेंद्र का मकान पास में ही है. भतीजे सुरेंद्र के घर की दीवार पर केवल एक ईंट रखा हुआ था जिसे भतीजे ने चाचा को हटाने के लिए कहा, लेकिन ईंट नहीं हटाने पर भतीजे सुरेंद्र गुस्से में आकर चाचा का गला दबाकर हत्या कर दी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि भतीजा सुरेंद्र किसी भी बात को लेकर तुरंत लड़ाई करने लगता है, वहीं भतीजे सुरेंद्र ने बीते सोमवार के दिन चाचा को ईंट हटाने के लिए कहा, लेकिन चाचा ने नहीं हटाया तो भतीजा सुरेंद्र ने चाचा से हाथापाई करने लगा और इसी दौरान चाचा का गला दबा दिया, जिससे चाचा की मौत हो गई. इसके बाद भतीजा सुरेंद्र बेरथू गांव छोड़कर भाग गया।
इस संबंध में करायपरसुराय थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस बेरथू गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस सुरेंद्र मिस्त्री को ढूंढ रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “