बिहार: पड़ोसी ने मां-बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

पटना: बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते रविवार की रात ताबरतोर फायरिंग में मां और बेटे को गोली लगी है. गोली लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सीमा देवी और उनके बेटे सागर कुमार को सदर अस्पताल नालंदा में भर्ती कराया और फिर गंभीर हालत को देखते हुए वहां से राजधानी पटना रेफर कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

थरथरी थाना इलाके के पलटू बीघा गांव का रहने वाल मुन्नी लाल यादव के पड़ोसी नगीना यादव पर गोली मारने का आरोप लगा है. बताया गया कि मुन्नी लाल यादव की पत्नी सीमा देवी और पुत्र सागर कुमार खेत की ओर से घर लौटते वक्त रास्ते में नगीना ने गाली-गलौज करते हुए गोली मार दी. ग्रामीणों द्वारा गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस पलटू बीघा गांव पहुंची लेकिन आरोपी नगीना यादव गांव छोड़कर भाग गया।

इस संबंध में थरथरी थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग में पलटू बीघा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव के पत्नी सीमा देवी और पुत्र सागर कुमार को गोली लगी है. मां और बेटे को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना रेफर कर दिया गया है. जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी नगीना यादव ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. जख्मी मां-बेटे के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि नगीना यादव पर पीड़ित द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित परिजनों ने गंभीर हालत में मां-बेटे को लेकर पटना गए हैं. थाना प्रभारी अगे ये भी कहा कि करीब 6-7 फायरिंग होने की बात बताई गई है।

Tags

Bihar Hindi Newsbihar newsBihar Policecrime in biharcrime newsFiring in Nalanda BiharLand DisputeNalandaNalanda Firingnalanda news
विज्ञापन