पटना: दरभंगा के बहेड़ा थानाक्षेत्र के हावीभौआड़ गांव का मामला है. खेत में जा रहे ग्रामीण की नजर रहस्यमयी गिद्ध पर पड़ी. उसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
दरभंगा जिले के बहेड़ा थानाक्षेत्र के हावीभौआड़ गांव के एक खेत में गिरे गिद्ध के शरीर पर सेंसर लगा देख लोगों में कई तरह के चर्चाएं हो रही है. कोई इसे जासूस समझने लगा तो कोई खुफिया विभाग के निगरानी से जोड़कर देखने लगा. यह मामला रविवार का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे जांच पड़ताल शुरू की और वन विभाग को भी जानकारी दी गई।
कहा जा रहा है कि खेत में एक गिद्ध अचानक गिर गया. उसके शरीर में एक कैमरा जैसा डिवाइस लगा हुआ था. साथ ही पांव के पास कुछ लिखा हुआ था. इस घटना की खबर गांव में फैलते ही शोर मच गई. गिद्ध को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. एक प्रत्यक्षदर्शी मोहन ठाकुर अपने खेत में रविवार को 3 बजे के करीब धान कटनी करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत में पड़ी जहां उन्होंने गिद्ध के शरीर के ऊपर एक यंत्र लगा देखा।
इस बात की जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी. उसके बाद गांव वालो ने पुलिस को बताया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने वहां पहुंच कर गिद्ध को देखा और उनके ऊपर लगे यंत्र की जांच पड़ताल की. उन्होंने इस बात की खबर अपने उच्चाधिकारियों को एवं वन विभाग को दी.
हालांकि शाम के समय वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल गिद्ध को जाल से ढक दिया। उसके बाद वरीय पदाधिकारी के आने का इंतजार करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि ये गिद्ध बीते 4 दिनों से इस गांव में इधर-उधर कर रहा था. थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि गिद्ध के ऊपर कैमरा नुमा यंत्र लगा हुआ है. इसकी सूचना वन विभाग और अपने उच्चाधिकारियों को उन्होंने दे दी है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या मामला है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…