पटना: बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन काफी समय से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चल रही थी. आज यानी 5 अप्रैल आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के मौजूदगी में महागठबंधन में शामिल हो गए. वहीं इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने खाते के 26 सीटों में 3 सीट मुकेश सहनी को दिया है।
तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक साथ मंच साझाकर आरजेडी कार्यालय में सम्मेलन किए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को हमलोग धूल चटाने का काम करेंगे. संविधान और लोकतंत्र को भाजपा खत्म करना चाहती है. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि हमारे संविधान को खत्म कर सके।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज खुशी की बात यह है कि हमलोग के साथ मुकेश सहनी आए हैं. हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के परिवार में इनका स्वागत करते हैं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सभी को साथ लेकर के चलने का काम करें. आरजेडी को 26 सीट मिली है उस 26 सीटों में हम 3 सीट मुकेश सहनी को दे रहे हैं. इसमें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट शामिल है।
वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी में संघर्ष किया है ठीक उसी तरह से इस लोकसभा चुनाव में हमलोग संघर्ष करेंगे. आज हम इंडिया गठबंधन में आए हैं और साल 2024 का चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और बिहार की सभी सीट पर हमलोग काम करेंगे और जीतेंगे।
यह भी पढ़े-
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…