Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: मधुबनी में 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, हर घर में घुसा पानी

बिहार: मधुबनी में 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, हर घर में घुसा पानी

पटना: बिहार के मधुबनी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद यहां 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है, जहां करीब हर घर में पानी घुस गया है

Advertisement
बिहार: मधुबनी में 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित, हर घर में घुसा पानी
  • September 29, 2024 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार के मधुबनी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद यहां 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है, जहां करीब हर घर में पानी घुस गया है और बाढ़ के पानी से खेत खलिहान भी लबालब है, यहां कोसी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शविवार को लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. जिला प्रशासन के मुताबिक मधेपुर प्रखंड के 6 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है, जहां राहत से जुड़े सभी उपाय किए जा रहे हैं.

मधुबनी के 6 पंचायत बाढ़ से प्रभावित

वहीं मधुबनी के जिलाधिकारी ने कहा कि मधेपुर प्रखंड की 6 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हैं. यहां सहायता के उद्देश्य से 25 नाव तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा कर्मियों की टीम और एसडीआरएफ टीम संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात की गई हैं, यहां बाढ़ के हालात का जायजा लेने गए टीम ने देखा कि मधेपुर प्रखंड की 6 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.

इसमें गढ़गांव, बसीपट्टी, बकुआ और भड़गामा की करीब 50 हजार से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है, यहां करीब हर घर में पानी घुस गया है और बाढ़ के पानी से खेत खलिहान में भी लबालब है, यहां हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, यहां एसडीआरएफ की टीम सिर्फ दो बोट के सहारे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है, सैकड़ों लोग बाढ़ के पानी के बीच में फंसे हुए हैं.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement