Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर 2017 में ‘पकड़वा विवाह’ के मामले में नंबर एक पर रहा बिहार, कराई गई 3000 से ज्यादा शादियां

एक बार फिर 2017 में ‘पकड़वा विवाह’ के मामले में नंबर एक पर रहा बिहार, कराई गई 3000 से ज्यादा शादियां

बिहार में जबरन विवाह का चलन बढ़ता जा रहा है जिसे आमतौर पर पकड़वा विवाह भी कहा जाता है. इस मामले में आए आंकड़ो की माने तो साल 2017 में करीब 3400 से ज्यादा युवाओं को किडनैप कर जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया

Advertisement
Pakadwa vivah
  • February 6, 2018 3:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना: बिहार में जबरन विवाह का चलन बढ़ता जा रहा है जिसे आमतौर पर पकड़वा विवाह भी कहा जाता है. इस मामले में आए आंकड़ो की माने तो साल 2017 में करीब 3400 से ज्यादा युवाओं को किडनैप कर जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया. बंदूक की नोक पर कराई जाने वाली इन शादियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बिहार पुलिस अधिकारी का ने इस मामले में बताया कि राज्य में पकड़वा विवाह बड़े पैमाने पर कराया जाता है. ऐसा ही मामला पिछले महीने भी सामने आया जहां पटना के एक गांव में एक इंजीनियर को जबरन विवाह के संबंधों में बांध दिया गया.

गौरतलब है कि बिहार में पकड़वा विवाह की तादाद पहले से बढ़ती जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2016 पकड़वा विवाह के करीब 3070 मामले सामने आएं तो 2015 में यह संख्या 3 हजार रही वहीं साल 2014 में करीब 2526 मामले सामने आएं. लेकिन साल 2017 में आंकड़ों में उछाल आते हुए करीब 3405 मामले सामने आएं. पुलिस रिकॉर्ड की माने को बिहार में हर रोज औसतन 9 पकड़वा विवाह कराए जाते हैं.

आएं दिन बढ़ती ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शादियों के सीजन के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. गौरतलब है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की साल 2015 की एक रिपोर्ट मुताबिक, 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले युवाओं के जबरन विवाह के मामले में बिहार राज्य प्रथम स्थान पर हैं. साल 2015 में राज्य में 18 से 30 वर्ष तक की उम्र वाले 1,096 युवकों को किडनैप किया गया था. दरअसल लोगों ने दहेज बचाने के लिए बिहार में पकड़वा विवाह का तरीका अपनाया है. लड़कियों के परिवार वाले अच्छे लड़कों को अगवा कर उन्हें जबरन शादी करने के लिए मजबूर करते हैं.

जेड प्लस सिक्योरिटी को लेकर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश कुमार, पत्रकारों से कहा- बकवास करना बंद करो

बिहार में नीतीश कुमार की एंट्री से बिगड़ा एनडीए का डीएनए, उमेश कुशवाहा थाम सकते हैं लालू यादव का हाथ !

Tags

Advertisement