Bihar MLC Elections: भाजपा ने बिहार एमएलसी कैंडिडेट के नामों का किया एलान, इस लिस्ट में पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव को अब कुछ ही दिनों बाकी है. इसको लेकर सभा पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस चुनाव को लेकर जदयू, आरजेडी, भाकपा और हम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी नामों का एलान कर दिया है. इसमें डॉ. […]

Advertisement
Bihar MLC Elections: भाजपा ने बिहार एमएलसी कैंडिडेट के नामों का किया एलान, इस लिस्ट में पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल

Deonandan Mandal

  • March 9, 2024 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव को अब कुछ ही दिनों बाकी है. इसको लेकर सभा पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस चुनाव को लेकर जदयू, आरजेडी, भाकपा और हम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी नामों का एलान कर दिया है. इसमें डॉ. लाल मोहन गुप्ता, अनामिका सिंह और पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय का नाम शामिल है।

पार्टी दो नए लोगों को भेज रही है विधान परिषद

वहीं पार्टी ने मंगल पाण्डेय को लगातार तीसरी बार एमएलसी बनाने पर मुहर लगाई है. मंगल पाण्डेय बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही बिहार भाजपा के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. वहीं डॉ. लाल मोहन गुप्ता भी पार्टी के लिए लंबे समय से विभिन्न पदों पर काम करते रहे हैं. इस बार पार्टी एमएलसी का टिकट देकर उन्हें विधान परिषद भेज रही है. वहीं पार्टी में अनामिका सिंह महिला प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों को संभाल चुकी हैं।

21 मार्च को होगा चुनाव

आपको बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 4 मार्च से नामांकन की तिथि थी और इसकी अंतिम तिथि 11 मार्च है. वहीं विधान परिषद में 21 मार्च को वोटिंग की जाएगी और उसी दिन रिजल्ट आएगी. सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी सहित 11 लोगों का विधान परिषद का समय सीमा 6 मई तक है. इसको लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Advertisement