बिहार: एक कारोबारी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने रुपये छीने, विरोध करने पर गोली मारकर कर दी हत्या

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीते बुधवार की रात एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. गेहूं गद्दीदार राजा बाबू को गोली मारने के बाद बदमाशों ने पटियासा चौक से भाग गए. स्थानीय दुकानदारों द्वारा गंभीर हालत में इलाज के लिए […]

Advertisement
बिहार: एक कारोबारी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने रुपये छीने, विरोध करने पर गोली मारकर कर दी हत्या

Deonandan Mandal

  • April 20, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीते बुधवार की रात एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. गेहूं गद्दीदार राजा बाबू को गोली मारने के बाद बदमाशों ने पटियासा चौक से भाग गए. स्थानीय दुकानदारों द्वारा गंभीर हालत में इलाज के लिए राजा बाबू को अस्पताल में भर्ती कराया और वहां व्यापारी की मौत हो गई।

दुकान में घुसे थे दो बदमाश

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कारोबारी राजा बाबू की दुकान में दो बदमाश घुसे थे. दुकान में घुसने के बाद राजा बाबू के स्टाफ से बदमाशों ने हथियार दिखाकर करीब दस हजार रुपए जबरदस्ती छीन लिए. इसके बाद बदमाशों ने हथियार के बल पर राजा बाबू से कैश रखने वाले गल्ले की चाबी देने को कहा. इस पर राजा बाबू ने विरोध किया तो स्टाफ के सामने बदमाशों ने गोली चला दी. राजा बाबू को लगातार दो गोली मारने के बाद बदमाश ने टियासा चौक से फरार हो गए. कारोबारी को गोली मारने की खबर सुनने के बाद रात में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस द्वारा जांच जारी है

हालांकि बदमाशों द्वारा गल्ले से रुपये निकालने की जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय दुकानदारों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में अहियापुर थाने के एसआई दीपक कुमार ने कहा कि एक कारोबारी की दुकान पर चढ़ कर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. इस घटना को देखते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement