पटना: बिहार के नवादा जिले में रविवार यानी आज बेखौफ बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में तहलका मच गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पीठ को चीरते हुए सीने से निकल गई. इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में यह घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार यानी आज सुबह करीब 11 बजे बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक के पिता राकेश ने बताया कि बड़ा बेटा अमन कुमार सुबह किसी काम को लेकर घर से बाहर निकला था. इसी बीच गोली मारकर अमन की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि किसने और किस वजह से गोली मारी है कुछ पता नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह पर मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…