पटना: जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस बात की चर्चा पहले से ही थी जिस पर अब मुहर लग चुकी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जदयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता को गिफ्ट कर सकें. जिनको लगता था कि अब सीएम नीतीश कुमार खत्म हो गए हैं. बिहार ने इस बार के चुनाव में दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी पहले की तरह ही है.
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है और उस पर खरा उतर सकूं यही मेरी कोशिश रहेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. मेरा मक़सद यही है कि बिहार को मदद मिले, ताकि स्टैंड आउट हो. इस बार झारखंड में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे. आपको बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं. संजय झा को राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं. वहीं बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के साथ लाने में संजय झा की अहम भूमिका रही है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की भी मांग की गई है. इसके अलावा झारखंड में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई. इस दौरान जदयू मंत्री अशोक चौधरी, सांसद संजय झा, दिलेश्वर कामैत और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…