पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिससे अफरातफरी की स्थिति हो गई. व्यक्ति ने शुक्रवार को पेट्रोल छिड़ककर खुद को जिंदा जलाने का प्रयास किया. वहीं इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची. इसके साथ ही जिला के कई आला अधिकारी भी पहुंचे. वहीं जख्मी को मौके पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर हालत देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 के रहने वाले बिंदा लाल गुप्ता (48) के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 के रहने वाला व्यक्ति मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत सेन के जनता दरबार में आया था. गेट पहले ही उसने अपनी झोले से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़का और आग लगा ली. जिससे अफरातफरी की स्थिति हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी एस झा ने बताया कि एक मरीज को लाया गया है जिसका शरीर जला हुआ है. उसका प्रॉपर ट्रीटमेंट किया जा रहा है और हालत नाजुक है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने इस संबंध में बताया कि समाहरणालय परिसर में एक व्यक्ति ने खुद को जला लिया, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Also read…
Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…