बिहार: हथियार के बल पर श्रीपुर गांव में लाखों की लूट, पुलिस बोली- हम 3 और वो 10 से अधिक

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना इलाके के श्रीपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात डकैतों ने घर में घुसकर जेवर, कीमती सामान और नकद समेत करीब तीस लाख की संपत्ति लूट ली. श्रीपुर गांव में लूटपाट के दौरान डकैतों ने करीब 7 राउंड फायरिंग की. इतना ही नहीं इस बीच बम विस्फोट भी करने की बात कही जा रही है. विरोध करने पर डकैतों ने घर में घुसकर दो लोगों के साथ मारपीट करने के बाद एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल भी कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

पीड़ित अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके आवास श्रीराम कोठी में दो दर्जन से अधिक डकैतों ने हथियार के साथ रात करीब 12 बजे धावा बोल दिया. श्रीपुर गांव में दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने गोली फायरिंग के बाद बम विस्फोट भी किया. घर का दरवाजा नहीं खोलने पर सभी डकैतों ने मिलकर गैस कटर से मेन गेट का दरवाजा काट दिया और जबरदस्ती घर में घुस गए. विरोध करने पर डकैतों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया। अभिजीत सिंह ने ये बताया कि इस बात की खबर पुलिस को देने के बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंची।

डकैतों ने दो घंटे की लूटपाट के दौरान घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट भी की. अभिजीत सिंह ने बताया कि वे अपनी सुरक्षा की दृष्टि से कई महीनों से गार्ड की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए अभी तक कोई गार्ड नहीं दिया गया. लूटपाट संबंध में बताया कि घर में डकैतों द्वारा कितने के सामान की लूट हुई है उसका आकलन किया जा रहा है।

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस सौ मीटर की दूरी पर घूम-फिर रही थी और यहां डकैतों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिए जा रहे थे. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस से पूछने पर वह बोले कि 10 से अधिक की संख्या में डकैत आए थे और हम सिर्फ 3 की संख्या में थे. घटना के बाद सिकरहना एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कारवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Bihar Crimebihar crime latest newsbihar crime newsbihar newsMotihari Crime newsMotihari latest crime newsMotihari newspolice statement on Motihari RobberyRobbery in BiharRobbery worth lakhs at gunpoint in Motihariबिहार अपराधबिहार अपराध लेटेस्ट न्यूजबिहार अपराध समाचारबिहार न्यूजबिहार में डकैतीमोतिहारी अपराध न्यूजमोतिहारी डकैती पर पुलिस का बयानमोतिहारी में बंदूक की नोक पर लाखों की लूटमोतिहारी लेटेस्ट न्यूज अपराधमोतिहारी समाचार
विज्ञापन