नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच राजद को एक और बड़ा झटका लगा है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पार्टी को लेकर उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच राजद को एक और बड़ा झटका लगा है. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पार्टी को लेकर उन्होंने गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम ने भी शुक्रवार को राजद से इस्तीफा दे दिया था।
बृशिण पटेल ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक पत्र लिखा है. जिसमें गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राजद को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही इस दल को सांप्रदायिक सद्भाव और समाजिक न्याय में आस्था है।
आपको बता दें कि सीमांचल के बड़े नेता अहमद अशफाक करीम ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राजद पर गंभीर आरोप लगाए. करीम ने लालू यादव को लिखे पत्र में कहा है कि आप जातीय जनगणना कराने का दावा करते थे, जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे, लेकिन आपने मुसलमानों की हकमारी की है. उनकी आबादी के अनुरूप आपने तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी।
यह भी पढ़े-
IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड