पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफा दे चुके डॉ. अरुण कुमार आज यानी मंगलवार को बसपा में शामिल हो गए. साथ ही उन्होंने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार ने 28 अप्रैल को समर्थकों […]
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफा दे चुके डॉ. अरुण कुमार आज यानी मंगलवार को बसपा में शामिल हो गए. साथ ही उन्होंने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार ने 28 अप्रैल को समर्थकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में व्यापक रणनीति बनाई जाएगी. वहीं अरुण कुमार के पटना आवास पर बैठक होगी.
जहानाबाद से सांसद रह चुके अरुण कुमार ने बताया कि जनता चुनाव लड़ने के लिए कह रही थी. इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया. लोजपा छोड़ने के बाद से ही समर्थकों का दौरा लगातार जारी है. इस संबंध में समान विचार वाले राजनीतिक दलों से भी विमर्श किया गया.
आगे अरुण कुमार ने कहा कि लंबे विमर्श के बाद बसपा में शामिल होने का निर्णय लिया गया. यह भी तय हुआ है कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में उतरा जाए. 28 अप्रैल को समर्थकों की बैठक में विचार करने के बाद चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. आपको बता दें कि लोजपा आर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर अरुण कुमार थे. उन्होंने चिराग पासवान पर कई आरोप लगाते हुए कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़ी है. वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी. अब बहुजन समाज पार्टी के टिकट से जहानाबाद से चुनाव लड़ेंगे.
CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा