Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: मिड-डे मील में मिली छिपकली, अचानक बिगड़ी 36 छात्रों की तबियत

Bihar: मिड-डे मील में मिली छिपकली, अचानक बिगड़ी 36 छात्रों की तबियत

पटना: ये पूरा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है जहां सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन यानी मिड-डे-मील पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बांटे जाने वाले मिड-डे-मील भोजन में छिपकली मिली है. खाने में छिपकली मिलने […]

Advertisement
  • May 19, 2023 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: ये पूरा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है जहां सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन यानी मिड-डे-मील पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में बांटे जाने वाले मिड-डे-मील भोजन में छिपकली मिली है. खाने में छिपकली मिलने के बाद स्कूल के 36 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है.

 

टीचर से की शिकायत

दरअसल खाना खाते समय एक छात्र की थाली में छिपकली मिली थी जिसके बाद बच्चों के बीच हड़कंप मच गया. ये पूरा मामला बीते गुरुवार यानी 18 मई का है. गुरुवार को सारण जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को जब मिड-डे-मील बांटा गया तो उन्हीं में से एक छात्र की थाली में छिपकली दिखाई दी. जिसकी सूचना तुरंत टीचर को दी गई. इसके बाद स्कूल के छात्रों को मिड-डे-मील देना बंद कर दिया गया. लेकिन जिन छात्रों ने पहले ही खाना खा लिया था उनमें से करीब 36 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के कारण छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फ़िलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

40 बच्चों ने खाया था खाना

सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष के अनुसार गुरुवार को 36 छात्रों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद सभी छात्रों की तबीयत स्थिर है. बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही एसडीएम संजय कुमार भी अस्पताल पहुंचे और छात्रों का हाल जाना. SDM ने मीडिया को बताया कि सारण जिले के इस सरकारी स्कूल में 40 बच्चों ने मिड-डे-मील खाया था जिसमें से 36 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्कूल को मिड-डे मील की सप्लाई करने वाली NGO के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

23 छात्रों की हो गई थी मौत

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब किसी स्कूल के मिड-डे-मील में छिपकली-मेंढक या कोई कीड़ा मिला हो. 16 जुलाई 2013 को सारण जिले के एक प्राइमरी स्कूल में कीटनाशक से दूषित मिड-डे मील परोसा गया था. इस घंटा में कुल 23 छात्रों की मौत हो गई थी.

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Advertisement