बिहार: कोर्ट से जमानत मिलने पर बोले लालू के लाल, बरी कर दिया गया

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं.

Advertisement
बिहार: कोर्ट से जमानत मिलने पर बोले लालू के लाल, बरी कर दिया गया

Deonandan Mandal

  • October 7, 2024 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं. सोमवार को तेज प्रताप यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दो राज्यों में चुनाव के नतीजों में बीजेपी हार गई है. उन्होंने जमानत मिलने के सवाल पर कहा कि बरी कर दिया गया.

तेजस्वी यादव को न्याय का भरोसा

वहीं लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को भरोसा है कि उन्हें कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा. तेजस्वी का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत ये मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सब कुछ जनता देख रही है. हमें कोर्ट में जरूर न्याय मिलेगा. इस मामले में कोई दम नहीं है, हमारे खिलाफ यह साजिश है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

कोर्ट ने 9 आरोपियों को जमानत दे दी है

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज 9 आरोपियों को जमानत दे दी है. वहीं कोर्ट ने सभी आरोपियों के लिए शर्तें भी रखी हैं जिसका ध्यान उन्हें रखना होगा. कोर्ट ने तीन शर्तों पर जमानत दी है. पहली शर्त गवाह से छेड़छाड़ न करना, दूसरी शर्त आरोपियों को भारत से बाहर जाने के लिए अदालत से अनुमति और तीसरी शर्त एक लाख रुपये का जमानत बांड है.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement