पटना: बिहार सरकार ने दो अक्टूबर को जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक राज्य की आबादी 13 करोड़ से अधिक है. रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर ट्वीट करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं. बीजेपी की कई साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी किया है।
उन्होंने लिखा कि ये आंकडे वंचितों, गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे. लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या है उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. हमारा कहना है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो. 2024 में केंद्र में जब हमारी सरकार बनेगी तब देशभर में जातिगत जनगणना करवायेंगे, इसके अलावा पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और मुस्लिम विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे।
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस संबंध में कहा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जाति आधारित गणना की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन