नई दिल्ली. हैदाराबाद बाहर भी असुद्दीन ओवैसी एआइएमआइएम पार्टी का जलवा कायम है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एआइएमआइएम पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बिहार के उपचुनाव में किशनगंज सीट पर एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा बीजेपी की स्वीटी सिंह से 10 हजार 204 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. किशनगंज सीट को लेकर बीजेपी आश्वस्त थी लेकिन यहां उसे एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
आपको बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी एआइएमआइएम पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन तब वो यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. इसलिए एक बार फिर एआइएमआइएम ने किशनगंज सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है और इस बार यहां एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा बीजेपी की स्वीटी सिंह से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
बिहार में किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर, दुरौंधा बिहार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक जेडीयू के खात में 1 सीटें हैं और आरजेडी को केवल 2 सीट मिली हैं. वहीं एआइएमआइएम पार्टी भी एक सीट पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…