पटना: बिहार के बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी में 20 मई की रात एक बेटे ने अपने पिता की घरेलू विवाद में ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटे राजन पंडित ने 22 मई को फेसबुक लाइव आकर बताया कि उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया। फेसबुक […]
पटना: बिहार के बेतिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी में 20 मई की रात एक बेटे ने अपने पिता की घरेलू विवाद में ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटे राजन पंडित ने 22 मई को फेसबुक लाइव आकर बताया कि उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
फेसबुक लाइव में हत्यारे पुत्र राजन ने कहा कि हम ऐसा काम नहीं करना चाहते थे लेकिन वो हमे बार-बार परेशान करते थे. 15 साल से हम बर्दाश्त कर रहे थे. हमारा दिल कहता था कि राजन तू शांत हो जा. लेकिन हमे बार-बार धमकी देता था, हम कितना बर्दाश्त करते।
डेढ़ मिनट के लाइव वीडियो में गांव वालों को राजन ने धमकी भी दिया है. राजन ने वीडियो में कहा कि उसके घरवालों को जो भी लोग साथ दे रहे हैं उनके घर में घुसकर मारेगा. राजन ने ये भी कहा कि मैंने बहुत बर्दाश्त किया है। आपको बता दें कि बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला में घरेलू विवाद में 20 मई की रात बेटा राजन ने पिता को ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर मार दिया था. राजन का पिता घर से कुछ ही दूर हटकर एक दालान में अकेले सो रहे थे और इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद राजन घर से भाग गया।
वहीं मृतक की पत्नी कलावती देवी ने बेटे राजन और उसके ससुर तुलसी पंडित पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने राजन की पत्नी और उसके ससुर तुलसी पंडित को अरेस्ट किया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “