बिहार, झारखंड…केन्द्र शासित प्रदेश, BJP सांसद की इस मांग पर झल्लाई नीतीश की पार्टी जेडीयू

नई दिल्ली: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एक मांग पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बुरी तरह भड़क गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने शनिवार, 27 जुलाई को बीजेपी एमपी की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के […]

Advertisement
बिहार, झारखंड…केन्द्र शासित प्रदेश, BJP सांसद की इस मांग पर झल्लाई नीतीश की पार्टी जेडीयू

Pooja Thakur

  • July 27, 2024 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एक मांग पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बुरी तरह भड़क गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने शनिवार, 27 जुलाई को बीजेपी एमपी की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को मिलाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की जो मांग कर रहे हैं, वो बेहद अव्यवहारिक, बचकाना और अज्ञानता पूर्ण है.

ऐसे बयान गंभीरता से नहीं लिये जाते

राजीव रंजन ने आगे कहा कि एक वरिष्ठ सांसद के तौर पर उन्होंने (निशिकांत दुबे) राज्यों के पुनर्गठन और उससे जुड़े संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई हैं. ऐसे नासमझी भरे बयान सुर्खियां तो बहुत बटोर सकते हैं, लेकिन इन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेगा. ऐसे बयानों को सिरे से खारिज करना चाहिए. इसके अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचता.

BJP सांसद निशिकांत ने की थी ये मांग

बता दें कि झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि झारखंड के संथाल परगना और बिहार, बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर एक केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहिए. लोकसभा में गुरुवार को उन्होंने झारखंड में घट रही हिंदू आबादी और अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार से अलग होकर जब झारखंड को अलग राज्य बनाया गया था तब संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या 36 फीसदी के करीब थी, जो अब 26 फीसदी हो गई है.

NITI Aayog की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप

Advertisement