Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सीबीआई की चार्जशीट को लेकर लालू परिवार पर जदयू का तंज, कहा-जेल में ही सब आनंद लेंगे…

बिहार: सीबीआई की चार्जशीट को लेकर लालू परिवार पर जदयू का तंज, कहा-जेल में ही सब आनंद लेंगे…

पटना: (एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे) वाले कांग्रेस के बयान पर जदयू के नेता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में राजद प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार […]

Advertisement
Neeraj Kumar
  • June 8, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: (एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे) वाले कांग्रेस के बयान पर जदयू के नेता नीरज कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में राजद प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी. वह खुद तो जेल जाएंगे ही, लेकिन पूरे परिवार को भी ले जाएंगे.

नीरज कुमार का कांग्रेस पर तंज

जदयू के नेता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक रूप से पराजित होने के बाद राजनीतिक भविष्यवक्ता के रूप में अपने राजनीति में जीवन-यापन का माध्यम खोज रहे हैं, लेकिन देश की जनता ने यह तय कर दिया कि तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जदयू और टीडीपी ने बिना शर्त के समर्थन किया है. इसलिए कमल खिल गया और कमलनाथ का कमल मुरझा गया. रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. साथ ही वो लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अखिलेश यादव तो कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक औकात बता रहे हैं कि हमारी बदौलत आपकी जीत हुई है. कहने का भावार्थ तो यही है. राहुल गांधी का जमीर क्या कहता है. इस पर तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव को टिप्पणी करनी चाहिए. आखिर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को यूपी में इंडिया गठबंधन से सीट मिलती है, लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, सीपीआई और सपा को वह एक भी सीट नहीं देती हैं. राजनीतिक रूप से इंडिया गठबंधन के घटक दलों को ममता बनर्जी बीपीएल मानती हैं.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement