Bihar: जेडीयू ने बुलाई एमपी-एमएलए की बैठक, अगले 48 घंटे में बिहार में नई सरकार बनने की हलचल! RJD भी सक्रिय

पटना। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे देने के बाद से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा पर जेडीयू बिना नाम लिए हमलावर हो गई है। वहीं इस सियासी बवाल को मद्देनजर रखते हुए अब ये संभावना भी जताई जा रही है कि राज्य में कभी भी बड़ा राजनीतिक […]

Advertisement
Bihar: जेडीयू ने बुलाई एमपी-एमएलए की बैठक, अगले 48 घंटे में बिहार में नई सरकार बनने की हलचल! RJD भी सक्रिय

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 8, 2022 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे देने के बाद से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा पर जेडीयू बिना नाम लिए हमलावर हो गई है। वहीं इस सियासी बवाल को मद्देनजर रखते हुए अब ये संभावना भी जताई जा रही है कि राज्य में कभी भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। बताया जा रहा है कि 11 अगस्त तक नई सरकार बनाने की भी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत के बाद जेडीयू ने अब मंगलवार को अपने सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुला ली है। इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी सक्रिय हो गए हैं. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

नीतीश कुमार क्यों हैं नाराज?

जानकारी के मुताबिक सरकार चलाने में खुलकर काम न करने के अलावा नीतीश चिराग प्रकरण के बाद आरसीपी प्रकरण से भाजपा से नाराज हैं। बीते कुछ महीने में नीतीश ने कई अहम बैठकों से दूरी बनाई हुई है। कुछ महीने पूर्व नीतीश पीएम की कोरोना पर बुलाई गई बैठक से दूर भी रहे। हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में दिए गए भोज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी सीएम नीतीश ने दूरी बनाई ऱखी थी। वहीं, इससे पहले भी सीएम नीतीश गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

सीएम नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र हुआ है: जदयू

बता दें कि जडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, सीएम नीतीश का फैसला है कि भविष्य में जब मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो जदयू उसमें शामिल नहीं होगा। इतना ही नहीं ललन ने ये भी साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दोनों दलों का गठबंधन अभी तय नहीं है। सिंह ने इशारों में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, नीतीश के खिलाफ षड्यंत्र हुआ। उनका कद छोटा करने की साजिश रची गई। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग मॉडल बनाकर उनके खिलाफ षड्यंत्र हुआ और अब आरसीपी को मॉडल बनाया जा रहा था। समय आने पर यह भी स्पष्ट कर दिया जाएगा कि पार्टी के अंदर कौन सी साजिश चल रही थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement