बिहार: हीट स्ट्रोक से दारोगा की मौत, दो दिनों से खराब थी तबीयत

पटना: बिहार के सीवान जिले में बीते रविवार की रात हीट स्ट्रोक से एक पीटीसी दारोगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पीटीसी दारोगा की तबीयत खराब होने पर एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार रोहतास जिले का रहने वाला पीटीसी दारोगा कलामुद्दीन खान हुसैनगंज थाने में तैनात था. निजी हॉस्पिटल में मौत होने के बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया।

क्या पूरा मामला?

इस संबंध में सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टर अनूप दुबे ने बताया कि जब कलामुद्दीन खान को भर्ती कराया गया था तो उस वक्त निजी हॉस्पिटल में 108.0 F था और उनकी मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. वहीं हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि बीते शनिवार के दिन कलामुद्दीन खान की तबीयत खराब हो गई थी और वह बाजार से दवा खरीदकर खाई थी. रविवार के दिन तबीयत खराब होने के कारण कलामुद्दीन खान कमरे से बाहर नहीं आए. रात करीब दस बजे कुक खाना लेकर उनके घर पहुंचा तो कलामुद्दीन खान बेसुध पड़े थे. इसके बाद कलामुद्दीन खान को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

दारोगा के परिजनों को दी गई खबर

घटना के बाद पुलिस विभाग ने इस बात की जानकारी पीटीसी दारोगा के परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि रोहतास जिले से परिजनों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

Bihar Heat Stroke Deathbihar newsheat strokePTC InspectorSiwansiwan biharSiwan Heat Stroke Inspector Diedsiwan NewsSiwan PTC Daroga DeathSiwan Sadar Hospital
विज्ञापन