पटना. बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने शुक्रवार को बिहार के बाढ़ स्थित लदमा में अनंत सिंह के पैतृक घर पर छापेमारी कर एके-47 समेत कई कारतूस और हथियार बरामद किए हैं. अनंत सिंह का आरोप है कि पुलिस उन्हें बेवजह निशाना बना रही है वे इसके लिए सीएम नीतीश कुमार से बात भी करेंगे. उनका कहना है कि मुंगेर से बीजेपी सांसद ललन सिंह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ललन सिंह इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के उनके खिलाफ चुनाव लड़ने से नाराज थे.
आपको बता दें कि पुलिस लंबे समय से अनंत सिंह के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पर छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास से एके-47 रायफल समेत अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है, पुलिस को अनंत सिंह के ठिकानों पर बम होने की भी आशंका थी.
चुनाव का बदला ले रहे हैं ललन सिंह- अनंत सिंह
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह बीजेपी से चुनाव लड़े. जेडीयू छोड़ने के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को मुंगेर से ललन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया. इस तरह ललन सिंह और अनंत सिंह के बीच नाराजगी और बढ़ गई. हालांकि अनंत सिंह की पत्नी चुनाव हार गईं लेकिन ललन सिंह इस बात से काफी नाराज हुए.
अनंत सिंह ने स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ललन सिंह पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ललन सिंह राजनीतिक दुश्मनी का बदला ले रहे हैं. पुलिस उनके कहने पर ही उनके घर पर छापेमारी कर रही है. अनंत सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कोई एफआईआर और वारंट नहीं है लेकिन फिर भी उनके घर को तोड़ा जा रहा है.
पुलिस उनकी प्रोपर्टी को तोड़ रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की जा रही है और घर को नहीं तोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि अनंत सिंह के खिलाफ भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पिछले महीने पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने भोला सिंह की हत्या की सुपारी ली थी. शूटर्स ने अनंत सिंह के इस साजिश में शामिल होने की बात कबूली थी.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…