पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों की अब जान से मारने की कोशिश भी होने लगी है. यह मामला सुपौल जिले से सामने आया है. सुपौल लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होने वाला है. ऐसे में चुनाव से पहले निर्दलीय उम्मीदवार मो. कलीम खान की बदमाशों ने हत्या करने की […]
पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों की अब जान से मारने की कोशिश भी होने लगी है. यह मामला सुपौल जिले से सामने आया है. सुपौल लोकसभा सीट पर 7 मई को चुनाव होने वाला है. ऐसे में चुनाव से पहले निर्दलीय उम्मीदवार मो. कलीम खान की बदमाशों ने हत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार मो. कलीम खान की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि रविवार यानी 5 मई की रात करीब 2 बजे तीन बदमाश निर्दलीय उम्मीदवार मो. कलीम खान को घर से उठा ले गए. काले रंग की स्कॉर्पियो में बिठाकर कलीम खान को बगीचे में ले गए और फंदे से लटकाकर उन्हें मारने की कोशिश. वहीं सोमवार सुबह गांव वालों ने बगीचे में मो. कलीम खान को बेहोशी की हालत में देखा. इसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. उनकी हालत फिलहाल ठीक है.
आपको बता दें कि यह मामला पीपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर का है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मो. कलीम खान ने बताया कि रविवार को प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद लोगों के साथ उन्होंने देर रात तक बैठक की थी. इसके बाद खाना खाकर कलीम खान सोने चले गए. इसी बीच रात के करीब 2 बजे कुछ लोगों ने घर के बाहर से आवाज दी. जब वो घर से बाहर निकले तो उन्हें हथियार के बलपर बदमाशों ने काले रंग की स्कॉर्पियो में बिठाकर गांव के ही एक बगीचे में ले गए और उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया और मारने की कोशिश की. कुछ देर बाद पेड़ की टहनी टूट गई और उनकी जान बच गई.