Bihar: ‘मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाज़ी नहीं’ गरमाई सियासत पर बोले तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में इस समय सियासी घमासान जारी है. महागठबंधन वाली JDU के उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को ठेंगा दिखाकर अपनी नई पार्टी बना ली है. अब वह राष्ट्रीय लोक जनता दल( RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. पिछले काफी समय से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज़ चल रहे थे. ऐसे में यह […]

Advertisement
Bihar: ‘मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाज़ी नहीं’ गरमाई सियासत पर बोले तेजस्वी यादव

Riya Kumari

  • February 22, 2023 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में इस समय सियासी घमासान जारी है. महागठबंधन वाली JDU के उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी को ठेंगा दिखाकर अपनी नई पार्टी बना ली है. अब वह राष्ट्रीय लोक जनता दल( RLJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. पिछले काफी समय से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज़ चल रहे थे. ऐसे में यह बात तो साफ़ थी कि पार्टी में बड़ा भूचाल आने वाला है. पिछले दिनों उन्होंने नीतीश कुमार पर तेजस्वी को तवज्जो देने और मुख्यमंत्री की गद्दी के लिए अपना उम्मीदवार चुनने का आरोप लगाया था. अब इस आरोप पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आ गई है.

क्या बोले तेजस्वी यादव?

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बिहार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर महागठबंधन में चल रही तनातनी के बीच उनका बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बता दिया है कि उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाज़ी नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि वह बिहार के मुख्यमंत्री कब बनेंगे तो इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हम किसी हड़बड़ी में नहीं है, जब बनना होगा तब बनेंगे और आपको भी पता चल ही जाएगा। अभी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री है वे महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं। हमें कोई परेशानी नहीं है।” गौरतलब है कि RJD के कुछ नेता तेजस्वी यादव को जल्द ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर JDU की राय इस मामले में अलग है. बहरहाल दोनों ही पार्टियां बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाए हुए हैं.

 

विधायक कर चुके हैं दावा

 

दूसरी ओर विधायक विजय मंडल के दावों से उलट JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ़ कह दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं हैं. बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला साल 2025 में ही किया जाएगा. सोमवार (20 फरवरी) को जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर बयान दिया था. इस दौरान ललन सिंह ने कहा था कि ‘मेरे और नीतीश जी के बयान में कोई विरोधाभास नहीं है. नीतीश जी कह चुके हैं कि साल 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना है. हालांकि उनके यह कहने का मतलब ये है कि चुनाव तो किसी के भी नेतृत्व में लड़ा जा सकता है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला केवल विधायक ही करेंगे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement