Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: परमानेंट नौकरानी के लिए पति की करा दी दूसरी शादी, जब पता चला तो नई नवेली दुलहन पहुंची थाने

बिहार: परमानेंट नौकरानी के लिए पति की करा दी दूसरी शादी, जब पता चला तो नई नवेली दुलहन पहुंची थाने

पटना: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी ने परमानेंट नौकरानी के लिए अपने पति की दूसरी शादी करा दी. यह जानकार आपको आश्चर्य लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. यह मामला भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव का है. यहां शादी […]

Advertisement
Fraud Marriage
  • May 30, 2024 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पत्नी ने परमानेंट नौकरानी के लिए अपने पति की दूसरी शादी करा दी. यह जानकार आपको आश्चर्य लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. यह मामला भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव का है. यहां शादी के चार दिन बाद ही नई नवेली दुलहन के साथ मारपीट शुरू हो गई. जब दूसरी पत्नी ने अपने पति के साथ पहली पत्नी को देखा, तब पीड़िता ने पूछा कि ये कौन है तो पति ने बताया कि ये मेरी पहली पत्नी है. तब जाके पूरे मामले का खुलासा हुआ.

परमानेंट नौकरानी के लिए की थी दूसरी शादी

शादी के 20 दिन बाद दूसरी पत्नी दिल्ली से भागलपुर वापस पहुंची तो उसने 28 मई को महिला थाना में लिखित शिकायत की और पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि धोखेबाजी से मेरे साथ शादी की है. मेरे पिता रिक्शा चलाकर घर चलाते हैं. उन्होंने गरीब घर की लड़की को देख हमसे शादी की है. दिल्ली जाने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ नौकरानी के लिए तुमसे शादी की है.

दरअसल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सेनो गांव के रहने वाले संजय रविदास की पुत्री काजल कुमारी की शादी दो मई को मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी के रहने वाले हीरालाल दास के साथ हुई थी. वहीं काजल और हीरालाल दास 4 मई को दिल्ली के लिए रवाना हुए. जब वह 5 मई को दिल्ली पहुंचे तो एक-दो दिन तक ठीक रहा. उसके बाद हीरालाल दास अपनी पहली पत्नी संगीता देवी के साथ उठना-बैठना करने लगा. जब दूसरी पत्नी काजल ने हीरालाल दास से पूछी तो उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली पत्नी है और तुम इसकी सौतन हो. घर के कामकाज के लिए हमने सिर्फ तुमसे शादी की है. अगर रहना है तो रहो नहीं तो यहां से चली जाओ. इस पर उसने विरोध किया तो काजल के साथ मारपीट कर वहां से उसे भगा दिया. इसके बाद काजल कुमारी दिल्ली से भागलपुर पहुंची और यहां महिला थाने में उसने पति के खिलाफ लिखित शिकायत की.

पीड़िता काजल ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद वह मुझे दिल्ली लेकर गए जहां पर उनकी पहली पत्नी मौजूद थी. मेरे पति प्राइवेट बैंक में मैनेजर हैं. पीड़िता काजल ने शिकायत में आगे कहा कि मेरी सौतन संगीता का कहना था कि हमने पति से शादी तुमसे इसलिए करवाई है कि तुम घर में नौकरानी बनकर रहो, नहीं तो यहां से चली जाओ.

यह भी पढ़े-

कारगिल युद्ध के 25 साल बाद नवाज शरीफ ने मानी अपनी गलती, कहा – भारत के साथ हुए समझौते को पाकिस्तान ने…

Advertisement