पटना: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन कल से बिहार में मौसम फिर करवट लेता नजर आ रहा है। अब एक बार फिर बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आइए आपको बिहार के मौसम की जानकारी देते है।
बिहार के 10 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अभी 4 दिन मौसम सूखा रहेगा। इस दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है, इसलिए प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में लू चलने के आसार है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना किसी काम से घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि कि अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। ऐसे में कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने के आसार है।
वहीं, राज्य में खगड़िया जिला गुरुवार को सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, मोतिहारी और कटिहार में लू का प्रकोप जारी रहा। प्रदेश के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर देखने को मिला। जबकि शेखपुरा में 41.2 डिग्री, पटना और बांका में 40.9 डिग्री , गया और नवादा में 40.8 डिग्री, जमुई में 40.7 डिग्री, औरंगाबाद और नवादा में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके साथ ही आपको बता दें कि 7-8 जून को पुरवा पड़ने से तापमान में आंशिक गिरावट आने की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, सहरसा में लू को लेकर 3-4 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही 5 जून को बांका, नवादा, सहरसा, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, शेखपुरा,और पश्चिमी चंपारण के लिए भी लू की चेतावनी जारी की गई है। अगले पांच दिनों तक मौसम में किसी तरह के फेरबदल की उम्मीद नहीं हैं।
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…