हाजीपुर. एक तरफ जहां विज्ञान के कदम मंगल तक पहुँच चुका है वहीं कई मौकों पर आस्था विज्ञान पर भारी पड़ती नज़र आती है. कार्तिक पूर्णिमा से सोनपुर मेले कि शुरुआत के साथ गंगा और गंडक के संगम पर भूत मेला इसका जीता जागता उदहारण है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों की तादाद में लोग दूर-दराज से नदी के घाट पर देर रात से ही भूत भगाने के अनुष्ठान में लग जाते हैं.
सोनपुर का ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र मेला वैसे तो कई कारणों से मशहूर है लेकिन एक वजह ऐसी भी है जिसे सुन आप भी हैरान रह जायेंगे कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो कर 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लगता है दुनिया का सबसे बड़ा भूतो का मेला. भूतो का ये मेला एक रात में बुलाया जाता है, हजारो-लाखों बुरी आत्माओ और भूतो को हाजीपुर के कोनहारा घाट जिसे पुराणो में मोक्ष भूमि माना जाता है पुराण में वर्णन किया गया है कि यही वो स्थान है जहां गज यानी हाथी रूपी अपने भक्त के पुकार पर भगवान विष्णु ने आकर ग्राह का वध कर भक्त को मुक्ति दिलाई थी, दरअसल, यहीं श्रापित ग्राह ( घड़ियाल ) का भगवान ने वध किया था जिसके बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी, तभी से इस जगह को मोक्ष भूमि माना जाता है. माना जाता है कि इस स्थान पर हर तरह की मुक्ति हासिल हो जाती है.
पूर्वी भारत में स्थापित अंधविश्वासों, भूत और बुरी आत्माओ से छुटकारा पाने के लिए ओझा और भूतो को मानने वाले और भूतो से परेशान लोग इस ख़ास दिन का इंतज़ार करते हैं और यहाँ आकर अनुष्ठान कर भूतो को अपने ऊपर से भगाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा की रात होने वाले विशेष मेले में दूर दराज के लाखो लोग पहुँचते हैं और शुरू होता है रात भर चलने वाला भूत बुलाने का अनुष्ठान जिसे स्थानीय भाषा में भूत खेली कहते हैं. कई किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस मेले में आपको दूर-दूर तक हर जगह एक से बढ़ कर एक अनूठे भूत अनुष्ठान देखने को मिल जाएगा. इस मेले में जहां लाखों लोग बुरी आत्माओ से छुटकारा के लिए पहुँचते हैं वहीं दूसरी ओर भूत को पकड़ने और भगाने का दावा करने वाले ओझा भी इस मेले में बड़ी संख्या में आ कर अपनी दूकान लगाते हैं. जगह- जगह सभी ओझाओ की दूकान पर भूत भगाने और उतारने के करतब देख आप बरबस अरेबियन नाइट्स और अलिफ लैला की दुनिया में महसूस करेंगे.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…