Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: ग्रेजुएशन एडमिशन की रिवाइज्ड फर्स्ट लिस्ट जारी, 16 अगस्त तक लें दाखिला, @ ofssbihar.in

बिहार: ग्रेजुएशन एडमिशन की रिवाइज्ड फर्स्ट लिस्ट जारी, 16 अगस्त तक लें दाखिला, @ ofssbihar.in

बिहार में जिन छात्रों का नाम ग्रेजुएशन में एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट में नहीं आया है, उनमें से हजारों छात्रों को अभी एडमिशन मिल सकता है. जिन छात्रों ने अपनी श्रेणी, जन्मतिथि आदि गलत लिख दी है या जिस महाविद्यालय में नया विभाग/संकाय शुरू किया गया है उनमें एडमिशन का मौका है. ऑनलाइन आवेदन सुधार किया जा सकता है.

Advertisement
bihar graduation admission 2018
  • August 10, 2018 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. फर्स्ट कटऑफ लिस्ट में बहुत सारे छात्रों को उनके द्वारा की गई गलतियों व कॉलेज में उपलब्ध कोर्स की जानकारी न होने के चलते बाहर होना पड़ा है. ऐसे में उन्हें फिर से मौका दिया गया है. इसका एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए उन छात्रों के को दोबारा मौका दिया गया है जिन्होंने कुछ महाविद्यालयों के कुछ संकायों/विषयों में पूर्व में विषय की पढ़ाई होने/सीट की संख्या सूचित की गई थी, किन्तु नामांकन प्रारंभ होने के बाद उनमें से कुछ को हटा लिया गया.

ग्रेजुशन में एडमिशन के लिए OFSS के जरिए आवेदन मांगे गए थे. इसकी पहली लिस्ट 15 जुलाई, 2018 को प्रकाशित की गई थी. इसमें छात्रों और विश्वविद्यालयों की तरफ से भी कई तरह की शिकायतें दर्ज की गईं. कुछ विश्वविद्यालयों ने पहले कुछ कॉलेजों का नाम नामांकन के लिए भेजा था लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद कुछ विवि द्वारा कॉलेजों का नाम हटाने का भी अनुरोध किया गया. ऐसे में उन कॉलेजों में आवंटित छात्रों को एडमिशन में दिक्कत हो रही थी.

कुछ विश्वविद्यालयों ने महाविद्यालयों में नए संकाय और विषय की जानकारी दी थी. यह जानकारी फर्स्ट लिस्ट जारी होने के बाद दी गई थी. ऐसे में उन महाविद्यालयों में नए संकाय/विषय में एडमिशन एलॉट नहीं हो पाए थे. वहीं विद्यार्थियों की तरफ से भी बहुत सारी गलतियां की गईं. कुछ छात्रों ने जानकारी दी कि गलती से उन्होंने गलत आरक्षित श्रेणी भर दी, जिसके चलते एडमिशन में उन्हें परेशानी हो रही है. कुछ छात्रों ने जन्मतिथि में गलती होने की बात कही थी.

कुछ छात्रों ने OFSS द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाने की शिकायत की थी. ऐसे में उन्होंने OFSS पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की थी जिससे कि वे दोबारा आवेदन कर सकें. कुछ छात्र विकल्प भरने में गलती कर बैठे थे. कुछ विकल्पों को बदलना चाहते थे. ऐसे में विभाग द्वारा 23 जुलाई, 2018 से नामांकन स्थगित कर OFSS द्वारा आवेदन कर चुके छात्रों को किसी भी प्रकार का सुधार करने के लिए 25 से 30 जुलाई, 2018 तक का मौका OFSS Portal ओपन कर दिया गया था.

CBSE CTET 2018: यहां देखें सीबीएसई सीटीईटी 2018 की परीक्षा का पैटर्न @ ctet.nic.in

Osmania University Degree Results 2018: उस्मानिया यूनिवर्सिटी जल्द जारी करेगा BA, BSC और B.COM का रिजल्ट

Tags

Advertisement