पटना, बिहार. Bihar Govt DA Hike: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए मंहगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. पूर्व से राज्य कर्मियों का मंहगाई भत्ता 9 प्रतिशत हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 12 प्रतिशत हो गया है. मंहगाई भत्ता में यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2019 से लागू होगा. बिहार सरकार कैबिनेट सेक्रेटरी डिपार्टमेंट के सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. संजय कुमार ने बताया कि मंहगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार के बजट पर प्रति वर्ष 1100.94 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा.
राज्य सरकार के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाए जाने के साथ-साथ सचिव संजय कुमार ने पटना में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना की भी जानकारी दी. सुरक्षित शहर निगरानी योजना के तहत राज्य सरकार पटना में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है. राजधानी की सुरक्षा के नजरिए से यह योजना काफी अहम बताई जा रही है. सीसीटीवी कैमरा लगाने की इस योजना का लागत 110 करोड़ बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगया जाएगा. ताकि हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का फायदा राज्य के रिटायर पेंशनभोगी कर्मचारियों को भी होगा. ऐसे में नीतीश कुमार सरकार ने सेवारत और सेवामुक्त कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. मंहगाई भत्ता और पटना में सीसीटीवी कैमरा लगाने जाने के दो बड़े फैसले के अलावा राज्य कैबिनेट ने नए सरकारी इंजीनियरिंग और पोलीटेक्निक कॉलेजों में शिक्षण और गैर शिक्षण पदों के सृजन को भी मंजूरी दे दी है. बता दें कि महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का लाभ कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के रूप में मिलेगी.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…