पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर राज्य की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. बिहार सरकार ने राबड़ी देवी के निवास पर तैनात 32 बिहार सैन्य पुलिस जवानों को हटाने के आदेश को वापस ले लिया है. अब उनकी सुरक्षा फिर से बहाल हो गई है. इस पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को ‘पलटू राम’ के रूप में यूं ही नहीं जाना जाता.
तेजस्वी ने कहा कि एक बार फिर से वे अपने निर्णय से पलट गए हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार के इस फैसले के पीछे किसी और का हाथ होने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि सीएम को स्पष्ट करना चाहिए कि सुरक्षा वापस लेने का आदेश पहले किसने जारी किया था जबकि गृह मंत्रालय उनके पास है. सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. राबड़ी देवी ने अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.
वहीं इस मामले पर एडीजी मुख्यालय से एस के सिंघल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राबड़ी देवी, नेता तेजस्वी यादव औ तेज प्रताप की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि राबड़ी देवी को पूर्व सीएम होने के नाते जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. उन्हें 36 सुरक्षाकर्मी मिलने चाहिए लेकिन 56 दिए गए हैं. वहीं तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते 17 सुरक्षाकर्मी मिलने चाहिए थे लेकिन 27 दिए गए हैं. तेज प्रताप यादव को तीन मिलने चाहिए लेकिन 10 सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं. तीनों को कुल मिलाकर 37 सुरक्षाकर्मी ज्यादा दिए गए हैं.
सुरक्षा हटाए जाने पर बोलीं राबड़ी देवी- परिवार को जान का खतरा, नीतीश सरकार रच रही साजिश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…