बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशखबरी, 48 एजेंडों पर लगी मुहर

पटनी: सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी 12 जुलाई को तीन हफ्ते बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसमें बिहार सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे.

Advertisement
बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशखबरी, 48 एजेंडों पर लगी मुहर

Deonandan Mandal

  • July 12, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटनी: सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी 12 जुलाई को तीन हफ्ते बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसमें बिहार सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. नीतीश कैबिनेट में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार सरकार ने पेंशन धारियों को तोहफा दिया है. सरकार से पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी सेवकों की महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा सीवरेज सफाई कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. नीतीश सरकार ने सेप्टिक टैंक के मैन होल में सफाई के दौरान होने वाली मौत पर 30 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं सफाई के दौरान अस्थाई विकलांगता होने पर 20 लाख रुपये के मुआवजे दिए जाएंगे.

400 नई बसों की होगी खरीदारी

बिहार सरकार ने इस बैठक में पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया के लिए कुल 400 नई बस खरीदने का फैसला लिया है. इसको लेकर कैबिनेट से इजाज़त मिल गई है. वहीं गृह विभाग के लिए लाए गए बिहार पुलिस चालक संपर्क नियमावली एजेंडे को भी सरकार ने अनुमती दे दी है. साथ ही नीतीश सरकार ने पटना उच्च न्यायालय में नगर प्रबंधकों के 163 पदों पर हरी झंडी दे दी है.

कई पदों पर बहाली की मिली मंजूरी

इस बैठक में बिहार सरकार ने श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत ग्रुप अनुदेशक के 137 पद और ड्राइंग अनुदेशक के 130 पदों पर सृजन करने का फैसला लिया है. बिहार के 31 जिलों को औद्योगिक क्षेत्र बनाने एवं विकसित करने हेतु हरी झंडी मिल गई है. साथ ही सैप के जवानों का अनुबंध 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 198 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप

Advertisement