Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Flood Rains Photo Video: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, सड़कें जलमग्न, घर और अस्पताल में पानी ही पानी, फोटो और वीडियो में देखें बेबसी और बर्बादी का मंजर

Bihar Flood Rains Photo Video: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, सड़कें जलमग्न, घर और अस्पताल में पानी ही पानी, फोटो और वीडियो में देखें बेबसी और बर्बादी का मंजर

Bihar Flood Rains Photo Video: बिहार की राजधानी पटना समेत 13 जिले भारी बारिश के कारण बाढ़ की वजह से जलमग्न हैं और इन इलाकों में जनजीवन लगभग ठप हो चुका है. हर जगह पानी ही पानी. ऐसी स्थिति में लोग घर से बाहर भी निकल नहीं पा रहे हैं. फोटो और वीडियो में देखें पटना, भागलपूर, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, दरगंभा, पश्चिमी चंपारण समेत बिहार के अन्य जिलों में भारी बारिश की वजह से पनपी बदहाली, बेबसी और बदइंतजामी के साथ ही प्रकृति के असामयिक कहर की दास्तां.

Advertisement
Bihar-Flood-Rains-Photo-Video patna
  • September 28, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. Bihar Flood Rains Photo Video: बिहार में आजकल बहार तो बिल्कुल नहीं है, क्योंकि राजधानी पटना समेत बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश से पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात ने लोगों का जीने और पीने-खाने पर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. हर जगह पानी ही पानी. ऐसे माहौल में लोगों की जरूरतें पूरी होने की बात तो दूर है, वे काम के सिलसिले में घर से बाहर भी निकल नहीं पा रहे हैं. भारी बारिश ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि वे प्रकृति को भी कोस नहीं पा रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना की लगभग हर सड़कें, गलियां और यहां तक कि अस्पताल भी जलमग्न हैं. सड़कों पर जलभराव की वजह से जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं. हम आपको फोटो और वीडियो के जरिये पटना, भागलपूर, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, दरगंभा, पश्चिमी चंपारण समेत बिहार के अन्य जिलों में भारी बारिश की वजह से पनपी बदहाली, बेबसी और बदइंतजामी के साथ ही प्रकृति के असामयिक कहर की दास्तां दिखाते और पढ़ाते हैं.

यहां बता दूं कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. पटना के साथ ही दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश में बाढ़ के हालात के मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा और राहत संबंधी सारे उपाय कर रहे हैं और जान-माल की क्षति के लिए सावधानी बरत रहे हैं. मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

https://www.facebook.com/shrimant.jainendra/videos/3059231990759879/

https://twitter.com/TheRchoudhary/status/1177782558941167616

https://twitter.com/tush3888/status/1177777018689048577

Breaking News Live Updates: पटना की सड़कों, गलियों, घरों, अस्पतालों समेत बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, वीडियो-फोटो में देखें बेबसी और बदहाली का मंजर

North India Strong Earthquake Possibility: दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में कभी भी आ सकता है विनाशकारी तीव्रता का भूकंप- एक्सपर्ट

Tags

Advertisement