Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में उप सरपंच के घर पर फायरिंग, दो लोग जख्मी

पटना: बिहार के समस्तीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गोली चलने से 3 लोग घायल हो गए. घायलों में उप सरपंच और उनके सगे भाई शामिल हैं. यह घटना बीते सोमवार की है. वहीं दूसरी घटना में गोली लगने से एक चाय दुकानदार घायल हुआ है। आपको बता दें कि पहली घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र […]

Advertisement
बिहार: समस्तीपुर में उप सरपंच के घर पर फायरिंग, दो लोग जख्मी
  • January 9, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार के समस्तीपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में गोली चलने से 3 लोग घायल हो गए. घायलों में उप सरपंच और उनके सगे भाई शामिल हैं. यह घटना बीते सोमवार की है. वहीं दूसरी घटना में गोली लगने से एक चाय दुकानदार घायल हुआ है।

आपको बता दें कि पहली घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा चौक की है. यहां दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर गोली चलने से चाय दुकानदार घायल हो गया. चाय दुकानदार को बाएं पैर में गोली लगी है. उसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान बाबूलाल सहनी के रूप में हुई है.

एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया

घायल बाबूलाल ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी दुकान के सामने किसी बात को लेकर विजय सहनी और उपेंद्र सहनी के बीच झगड़ा हो रहा था. इस दौरान हाथ में पिस्टल लेकर विजय सहनी उसके दुकान में घुस गया. इस पर बाबूलाल सहनी ने विजय सहनी को दुकान से निकलने को कहा तो उसने उसपर गोली चला दी. इस घटना के पीछे अवैध शराब का कारोबार और मछली पालन से संबंधित तालाब को लेकर आपसी रंजिश की बात स्थानीय लोग कह रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इस मामले में विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पॉल ने बताया कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. घायल के बयान पर मामला दर्ज की जाएगी।

उप सरपंच सहित दो लोगों को मारी गोली

बता दें कि दूसरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा की है, यहां उप सरपंच के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में उप सरपंच राजकुमार सिंह एवं उनके भाई सुखलेन सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. 8 जनवरी को उप सरपंच अपने भाई के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी एक बाइक पर सवार 3 बदमाश पहुंचे और अचानक गोली चलाने लगे. दोनों भाई जबतक कुछ समझ पाते तबतक उन्हें गोली लग गई.

राजकुमार सिंह को तीन गोली लगी है, जबकि उनके बड़े भाई सुखलेन सिंह को एक गोली लगी है. इस घटना के बाद दहशत का माहौल पूरे गांव में है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि गोलीबारी की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए परिजन उसे मुजफ्फरपुर ले गए हैं. थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Advertisement