भागलपुर: शनिवार को बिहार के भागलपुर में भीषण धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस धमाके में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनाई दी. इतना ही नहीं धमाके वाली जगह के सौ मीटर के दायरे में जितने भी घर मौजूद थे वहां के शीशे भी चकनाचूर हो गए.
ये धमाका जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला में हुआ जिसका शिकार होने वाले युवक के शव के चिथड़े चिथड़े उड़ गए. जिस घर में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जान गवाने वाले युवक की पहचान अब्दुल गनी उर्फ़ वाडिब कुरैशी बताई जा रही है. मृतक की मां सुल्ताना खातून, बहन आसिफा खातून, चाचा अब्दुल मन्नान और पड़ोसी बच्ची आरफा भी इस धमाके का शिकार हुई हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
सुल्ताना की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अब्दुल गनी लोदीपुर में मीट की दुकान में काम करता था. हाल ही में अब्दुल ने मैट्रिक पास कर इंटर में नामांकन करवाया था. इस धमाके को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये किसी तरह का बम धमाका था जहां मौके से एक छोटा और एक बड़ा सिलिंडर सुरक्षित मिला है.
धमाका इतना ज़ोरदार था कि अब्दुल के घर से सटे हुए मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटनास्थल पर मलबा भी बुरी तरह से बिखरा हुआ था. घर के बायीं ओर स्थित लोहे का दरवाजा बुरी तरह से तहस-नहस हो गया है. ये पूरा मामला शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…