बिहार: मरीज की मौत के बाद फर्जी डॉक्टर अरेस्ट, यूट्यूब देखने के दौरान किया ऑपरेशन

नई दिल्ली: बिहार के छपरा में यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर अरेस्ट हो गया है. पुलिस टीम को घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की गई. इसके बाद गरखा थाना पुलिस टीम ने 8 सितंबर को इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी को अरेस्ट कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और उसका दाह संस्कार भी हो गया है.

पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए पहुंचा था किशोर

दरअसल मढ़ौरा थाना के भुआलपुर के रहने वाले चंदन साह का 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को शरीर में पथरी की शिकायत हुई. जिसके बाद वो ऑपरेशन के लिए मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचा और यहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज कराने हेतु पटना ले जाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई.

इस मामले में मृतक के दादा प्रह्लाद प्रसाद साह ने कहा था कि उनके पोते कृष्ण कुमार को पेट में दर्द की शिकायत थी और उसे उपचार के लिए उक्त नर्सिंग होम में ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने मोबाइल पर यूट्यूब देखने के दौरान ही उसका ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद सकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए उस पटना भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी की मौत हो गई.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

bihar latest newsbihar newsChhapra NewsChhapra Village Fake doctorchild died due to fake doctordoctor Ajit Kumar arrested in ChhapraFake doctorFake doctor arrested in Chaprajhola chhap doctoroperated stone in stomach watching YouTube
विज्ञापन