Bihar: ED की रेड के बाद सरकार का एक्शन, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव IAS संजीव हंस को पद से हटाया गया

Sanjeev Hans Removed From Post: ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, आईएएस अधिकारी संजीव हंस को उनके पद से हटा दिया गया है। कुछ दिन पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने उनके आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। एक महिला ने संजीव हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव पर रेप का आरोप लगाया था। संजीव हंस अब सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देंगे।

1997 बैच के अधिकारी संजीव हंस

संजीव हंस 1997 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। ईडी की छापेमारी और महिला के रेप के आरोप के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।

ऊर्जा विभाग का नया प्रभार

ऊर्जा विभाग का प्रभार अब सीनियर आईएएस अधिकारी संदीप पौंडरिक को दिया गया है। संदीप पौंडरिक अब बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी होंगे।

ईडी की छापेमारी और आरोप

महिला के रेप के आरोप के बाद संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में भी जांच चल रही है। ईडी की छापेमारी के दौरान संजीव हंस के ठिकानों से करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज मिले थे।

बरामद संपत्तियों

ईडी की छापेमारी में संजीव हंस के आवास से 40 लाख की कीमत की विदेशी कंपनियों की 15 बेशकीमती घड़ियां, एक किलो से ज्यादा सोना और जेवरात भी बरामद हुए थे। उनकी संपत्तियों का पता विदेशों में भी लगाया जा रहा है।

संजीव हंस और गुलाब यादव के बीच करीबी दोस्ती मानी जाती है और यह मामला बिहार में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: हापुड़ में कांवड़ियों का हंगामा: थूकने का आरोप, पुलिस की सख्ती से थमे हालात

Tags

Bihar Energy Departmentbihar newshindi newsIAS Officer Sanjeev HansinkhabarNitish Kumar
विज्ञापन