नई दिल्ली : कई बार फिल्मों में दिखाया जाता है कि कैसे नायक और नायिका अस्पताल में शादी कर लेते हैं. लेकिन ऐसा हकीकत में भी हुआ है. हैरान कर देने वाला ये मामला बिहार का है जहां पर एक युवक और युवती ने अस्पताल में ही शादी रचाई. दरअसल अस्पताल में शादी करने की वजह लड़की की माँ की तबियत थी. जहां बेटी की शादी करने के कुछ समय बाद ही महिला ने प्राण त्याग दिए.
हैरान कर देने वाला ये मामला बिहार के गया का है. जहां एक प्राइवेट अस्पताल में ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसे देखने वालों की आँखें ही नम हो गईं दरअसल जिले के गुरारू प्रखंड के बाली गांव के निवासी ललन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थीं. उनका इलाज मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास स्थित अर्श हॉस्पिटल से चल रहा था. जब महिला अहसास हुआ कि अब उसके पैसा ज़्यादा समय नहीं है तो उसने अपनी बेटी की शादी करवा दी.
महिला को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया कि पूनम कुमारी के पास अधिक समय नहीं है. वह किसी भी समय दुनिया को अलविदा कह सकती हैं. ऐसे में महिला ने इच्छा जताई कि उसके ज़िंदा रहते ही उसकी बेटी की शादी करवा दी जाए. दरअसल पूनम की बेटी चांदनी कुमारी की सगाई 26 दिसंबर को गुरुआ प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी सुमित गौरव के साथ होनी थी. माँ की ज़िद को देखते हुए लड़की ने अस्पताल में ही शादी करने का फैसला लिया.
हास्पिटल के आइसीयू वार्ड में ही दरवाजे के बाहर दोनों ने शादी रचाई. इस दौरान पूनम इसकी साक्षी बनीं. महिला के जाने के दुख के साथ इस दौरान बेटी की शादी की ख़ुशी भी लोगों के चेहरे पर देखी जा सकती थी. हालांकि कुछ ही घंटों बाद पूनम ने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी इस समय वायरल हो रहा है. जहां गया की ये शादी इस समय लोगों की आँखें नम कर रही है. बता दें, लड़की की मां पूनम वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं. कोरोना काल से वह लगातार बीमार थीं और उन्हें हृदय रोग भी था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…