पटना : जनवरी की ठंड के बीच बिहार की सियासत गरमा गई है. जहां बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में उन्होंने ये विवादित बयान दिया था जिसपर सियासी घमासान शुरू हो गया है.
अब शिक्षा मंत्री पर शिकायत दर्ज़ हो गई है. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की है. सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल की ओर से दिल्ली पुलिस को चंद्रशेखर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल इस एक्शन पर शिक्षा मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जहाँ दूसरी ओर ये मामला बढ़ता ही जा रहा है.
गहरे विवाद के बाद भी उनका माफ़ी ना मांगना कई पार्टियों को उन्हें घेरने के लिए दावत दे सकता है. पहले ही देश के संत उनपर 10 करोड़ का इनाम रख चुके हैं. दरअसल तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा है कि जो कोई भी शिक्षा मंत्री की जीभ उन्हें लाकर देगा वह उसे 10 करोड़ रुपए देंगे. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें घेरना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनके इस बयान को लेकर ट्वीट किया था. अब देखना ये है कि बवाल बढ़ने के साथ भी क्या राज्य शिक्षा मंत्री अपने इस बवाली बयान पर अड़े रहेंगे?
गौरतलब है कि बुधवार को शिक्षा मंत्री विश्वविद्यालय में पहुंचे थे. जहां उन्होंने छात्रों को अपना संबोधन दिया था. इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया था. दरअसल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सभागार में मौजूद हजारों की तादाद में छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उन्होने कहा कि भारत सशक्त और समृद्ध मोहब्बत से बनेगा, नफरत से नहीं। देश में 6 हजार से अधिक जातियां मौजूद हैं साथ ही जितनी जातियां हैं, उतनी ही नफरत की दीवार भी है. जब तक ये समाज में रहेंगी तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता है.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि संघ नागपुर से जुड़े लोग समाज में नफरत फैलाते हैं वो लोग समाज में मोहब्बत फैलाने के लिए निकले हुए हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान रामचरितमानस के कई दोहों को पढ़ते हुए कहा कि यह (रामचरितमानस) समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…