बिहार: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी आज तेजस्वी यादव से करेगी पूछताछ

पटना: राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से नौकरी के बदले जमीन मामले में 29 जनवरी को ईडीने पटना में दस घंटे पूछताछ की. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पूछताछ और रात करीब 9 बजे तक चली. लालू यादव 9 बजकर 5 मिनट पर अकेले ईडीदफ्तर से बाहर निकले. उनके इंतजार में बाहर […]

Advertisement
बिहार: लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी आज तेजस्वी यादव से करेगी पूछताछ

Deonandan Mandal

  • January 30, 2024 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से नौकरी के बदले जमीन मामले में 29 जनवरी को ईडीने पटना में दस घंटे पूछताछ की. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई पूछताछ और रात करीब 9 बजे तक चली. लालू यादव 9 बजकर 5 मिनट पर अकेले ईडीदफ्तर से बाहर निकले. उनके इंतजार में बाहर खड़ी बेटी मीसा भारती उन्हें मिली और वापस राबड़ी आवास ले गई. वहीं लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से ईडीआज पूछताछ करेगी।

लालू प्रसाद से पूछे गए 60 से अधिक सवाल

इससे पहले 29 जनवरी को सुबह 11 बजे लालू प्रसाद जब ईडी दफ्तर पहुंचे तो उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थीं. वहीं लालू प्रसाद को मीसा भारती एवं अन्य समर्थकों ने ईडीदफ्तर के गेट तक छोड़ा. किसी और को अंदर जाने की अनुमति नहीं होने की वजह से मीसा भारती सहित अन्य सामने एक मंदिर में डेरा जमाए रहे. वहीं ईडी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में लालू प्रसाद से करीब 60 से अधिक सवाल अलग-अलग तरीके से पूछे।

वहीं सभी सवालों का जवाब लालू प्रसाद ने सोच-समझ कर दिए. ईडी सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद ने प्रत्येक सवाल के जवाब देने में औसतन 90 सेकेंड से ज्यादा का समय लगाया. ईडी कार्यालय के बाहर जुटे पार्टी समर्थकों को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement