पटना. बिहार की राजधानी पटना में होमियोपैथ के डॉक्टर शशिभूषण के किडनैप हुए बेटे शिवम की बदमाशों ने हत्या कर दी है. पुलिस ने लड़के के शव को शहर के आरपीएस मोड़ पर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बरामद किया है. शिवम की हत्या चाकू गोदकर की गई. इस वारदात ने पटना पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पटना में रहने वाले होमियोपैथ के डॉक्टर शशिभूषण के बेटे शिवम का चार दिन पहले अपहरण कर लिया गया था. तीन दिनों के बाद शुक्रवार को आरोपियों ने शिवम के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. दूसरी ओर पुलिस फिरौती के लिए फोन आने तक इस केस को दूसरे एंगल से देख रही थी. हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में नए सिरे से जांच करनी शुरू की. और शनिवार को शिवम का शव बरामद हुआ.
वहीं सूत्रों की माने तो किडनैपरों ने डॉक्टर के बेटे शिवम को एक कोथवां नामक गांव में छुपा रखा था. लेकिन किसी तरह उन्हें इस मामले में पुलिस के होने की भनक लग गई. आरोपी वहां से शिवम को लेकर फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को कॉलेज के पास फेंक दिया. इस घटना से शहर भर के लोगों में सनसनी फैल गई है. पुलिस टीम तैयार कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
नीतीश के राज्य में जंगलराज की वापसी, पटना में व्यापारी का 7 साल का बेटा किडनैप
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…