• होम
  • राज्य
  • Bihar: DJ वाले बाबू ने 20 दिन पहले FB वाली संग लिए फेरे…अब दूसरी GF से भी कर ली शादी

Bihar: DJ वाले बाबू ने 20 दिन पहले FB वाली संग लिए फेरे…अब दूसरी GF से भी कर ली शादी

Viral News: बिहार के जमुई से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सब हैरान हो रहे हैं। दरअसल यहां पर DJ वाले बाबू की एक प्रेमिका थी जिससे उसकी फेसबुक पर मुलाकात हुई और प्यार हो गया। दोनों ने फिर शादी कर ली। दोनों की शादी के 20 दिन ही हुए थे लेकिन कहानी […]

inkhbar News
  • May 14, 2024 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

Viral News: बिहार के जमुई से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सब हैरान हो रहे हैं। दरअसल यहां पर DJ वाले बाबू की एक प्रेमिका थी जिससे उसकी फेसबुक पर मुलाकात हुई और प्यार हो गया। दोनों ने फिर शादी कर ली। दोनों की शादी के 20 दिन ही हुए थे लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि लड़के की उससे पहले से एक गर्लफ्रेंड थी। उसे उसकी इतनी याद आई कि वह अपने पहले प्यार से मिलने पहुंच गया, वो भी शादी के महज 20 दिन बाद।

लड़की के चक्कर में बुरा फंसा युवक

लेकिन उससे आगे जो हुआ युवक ने वो सोचा नहीं होगा। क्योंकि वो अपनी पहली गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और शादी करवा दी। युवक कुछ नहीं कर पाया और न चाहते हुए भी मजबूरन दुल्हन को लेकर घर आना पड़ा। घर पर पहले से मौजूद महज 20 दिन पहले ब्याह कर लाई गई दुल्हन दूसरी औरत के साथ पति को देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाई।

पहली पत्नी ने खड़ा किया हंगामा

पहली पत्नी ने ससुराल से लेकर मायके तक हंगामा खड़ा कर रखा है। उसका कहना है कि उसकी पहली शादी खुद ही 20 दिन पहले हुई है और पति दूसरी सौतन ले आया। वो किसी और महिला को पति के साथ कैसे बर्दाश्त करेगी। उधर दूसरी पत्नी का कहना है कि उसे पहले से पता नहीं था कि युवक शादीशुदा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Unique love story: महिला की अनोखी लव स्टोरी, भूत के साथ है रिलेशनशिप में